रांची, अप्रैल 24 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 5 कियोस्क के आवंटन पर चर्चा की गई। प्रखंड स्तर से प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा के बाद पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाभुकों का चयन किया गया। जहां अधिक आवेदन प्राप्त हुए, वहां लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। चयनित लाभुकों को निशुल्क कियोस्क संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। तोरपा प्रखंड से सर्वाधिक 15 आवेदन, कर्रा से 2, जबकि मुरहू और खूंटी से 1-1 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार सभी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता के साथ यो...