काशीपुर, जून 30 -- जसपुर। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेंद्र जैन ने कहा कि अल्पसंख्यकों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यकों की योजनायें उन तक जरूर पहुंचेंगी। साथ ही शिविर लगाकर भी उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सोमवार को कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल के कार्यालय पर पहुंचे बाजपुर निवासी आयोग सदस्य का कैमिस्ट एसो. एवं जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास चाहती है। आयोग भी अल्पसंख्यकों को साथ लेकर विकास करेगा। बताया कि योजनाओं का एक फोल्डर बनाया है। वह अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक लोगों को भेज दिया गया है। वह लोग, अल्पसंख्यकों को योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद भी कोई योजनाओं की जानकारी नहीं होती है तो कैंप ...