महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से मिलकर उनको एक ज्ञापन दिया। मंत्री से अपनी समस्याएं बताते हुए उनके समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश भर के लाखों अल्प बचत अभिकर्ता वित्त मंत्रालय की लघु बचत योजनाओं के तहत वर्षों से जनहित में कार्य कर रहे हैं, किन्तु उन्हें लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 2011 के पूर्व की सभी योजनाओं में निवेश कराने वाले एजेंटों को आयोग का हिस्सा मिलता था, परंतु 2011 के बाद अधिकांश योजनाएं डिजिटल कर दी गईं। इससे एजेंटों को कार्य करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। बताया कि 1 दिसंबर 2011 के पूर्व लागू योजनाएं बंद होने के कारण एजेंटों को रोजगार से वंचित होना पड़ा। अप्रैल 1...