नई दिल्ली, मई 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz facelift) के लॉन्च के साथ और भी दिलचस्प हो गया है। कंपनी ने इसे 6.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह सीधे तौर पर हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को टक्कर देती है। आइए इन कारों की तुलना पर एक नजर विस्तार से डालते हैं।सबसे सस्ती है बलेनो अगर कीमत की बात करें तो यह थोड़ा मारुति सुजुकी बलेनो के पक्ष में झुकता है। मारुति बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये है। वहीं, हुंडई i20 की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, टोयोटा ग्लैंजा...