साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- साहिबगंज । सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन के बार-बार खराब हो जाने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। प्रतिदिन दूर-दराज से आए गर्भवती महिला व अन्य मरीजों को बिना अल्ट्रासाउंड कराए वापस घर लौटना पड़ रहा है। प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराने पर मरीज को 700 से 900 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। उधर, गर्भवती महिलाएं रोजाना भूखे प्यासे अल्ट्रासाउंड करने के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। इसबीच सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिवेश कुमार ने बताया कि लिखित में जानकारी नहीं है। अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर से बात कर जानकारी लेते हंै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...