बाराबंकी, सितम्बर 15 -- बाराबंकी। आवास विकास काशीराम कॉलोनी निवासी रमशा खातून ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। रमशा ने बताया कि सितंबर 2024 में उनकी शादी बहराइच जिले के जनरल नोट निवासी उजैफा से हुई थी। विवाह के बाद से ही उन्हें दहेज को लेकर प्रताड़ना झेलनी पड़ी। पीड़िता का आरोप है कि 21 अगस्त को गर्भावस्था के दौरान उनकी पिटाई की गई और गहने छीनकर घर से निकाल दिया गया। घायल अवस्था में उन्होंने महिला थाने में शिकायत की, जहां 24 अगस्त को समझौता कराया गया। लेकिन 2 सितंबर को जब रमशा ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पति से 700 रुपये मांगे तो उजैफा ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने रमशा की शिकायत पर पति उजैफा समेत सात ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ...