देहरादून, नवम्बर 22 -- सिने अभिनेता पदमश्री स्व.टॉम आल्टर की स्मृति में कराई जा रही अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को नंबर व किट वितरित की गई। प्रतिभागियों को दौड़ के लिए तैयार करने के लिए क्रासफिट की ओर से फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया। कुलडी स्थित एक होटल प्रांगण में पदमश्री स्व. टॉम आल्टर अल्ट्रा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर व किट वितरित की गई। दूसरी ओर दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को फिट रखने के लिए क्रासफिट की ओर से फिटनेस का प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही मैराथन में सहयोग के लिए रास्ते भर तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों, आईटीबीपी के जवानों व संत निरंकार मिशन के स्वयं सेवकों को अल्ट्रा दौड़, फुल मैराथन, हॉफ मैराथन के रूट के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें कहां पर तैनात रहना है उसके ...