देहरादून, नवम्बर 21 -- सिने अभिनेता टॉम आल्टर की स्मृति में 23 नवंबर को होने वाली अल्ट्रा, फुल व हॉफ मैराथन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसे लेकर आयोजित बैठक में सभी विषयों पर मंथन के बाद सभी सहयोगियों को दायित्व सौंपे गए। शुक्रवार को कुलडी स्थित एक होटल प्रांगण में आयोजित अल्ट्रा मैराथन सहयोगियों की बैठक में संयोजक दीपक ने बताया कि मैराथन के लिए साढ़े तीन सौ से अधिक पंजीकरण हो चुके है, जिसमें साठ के करीब अल्ट्रा मैराथन जो पचास किमी की होनी है। फुल व हॉफ मैराथन के लिए करीब 70 पंजीकरण किए गए। दस किमी व पांच किमी के लिए दो सौ से अधिक का पंजीकरण किया गया। बताया कि अल्ट्रा मैराथन दौड़ प्रातः साढ़े छह बजे, फॅुल मैराथन व हॉफ मैराथन सात बजे शुरू की जाएगी। दस व पांच किमी दौड़ आठ बजे की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे रूट की रैकी कर ली गयी है व ...