रुडकी, अगस्त 20 -- बेलड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को एनआरएलएम की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन के तहत चयनित 20 अति निर्धन लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। इसमें एनआरएलएम की ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी ने बताया कि रीप परियोजना के तहत अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़कर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसी तरह रीप परियोजना की ओर से अल्ट्रा पुअर योजना चल रही है। इसके तहत बेलड़ा ग्राम पंचायत की 20 महिला लाभार्थियों को 35 हजार रुपये बिना ब्याज दिया गया है। बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य निर्धन वर्ग की महिलाओं की आजीविका में सुधार लाना है। इस मौके पर भाजपा मंडल...