अमरोहा, सितम्बर 2 -- सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने सोमवार को विभागीय टीम के साथ नगर के कमलेश अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौके पर तकनीशियन समेत प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था। इस बावत पूछे जाने पर अल्ट्रासाउंड संचालक ने बताया कि सेंटर के कुछ कर्मचारी अवकाश पर हैं। इस पर सीएमओ ने संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब देने को कहा है। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जरूरी स्टाफ व कर्मचारी तैनात नहीं मिले। संचालक को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...