नवादा, जून 26 -- नारदीगंज, संसू नारदीगंज बाजार में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर नारदीगंज थाना की पुलिस ने भी सहयोग किया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन समेत तीन प्रिंटर को जब्त कर लिया। साथ ही मशीन ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए ऑपरेटर की पहचान खगड़िया जिले के खगड़िया निवासी सूरज ठाकुर के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। टीम में शामिल अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजकिशोर प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. योगेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार, स्टेनो सुनील कुमार दास के अलावा एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ नारदीगंज में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड में बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन के अलावा तीन प्रिंटर को जब्त क...