झांसी, नवम्बर 30 -- जनपद सतरीय समिति की बैठक सीएमओ उा सुधाकर पाण्डेय ने की। इसमें उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एक्टिव ट्रैकर सिस्टम लगे होने चाहिए। यदि नहीं लगे होगे तो कार्रवाई होगी। पीसीपीएनडीटी एक्ट से सम्बन्धित जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी के सभा कक्ष में किया गया। नए अल्ट्रासाउण्ड खोले जाने हेतु पत्रावली देखी। सीएमाओ डॉ सुधाकर पाण्डेय ने सभी प्रबंधक अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के लिए कहा कि अपने सेन्टरों में एक्टिव ट्रेकर अक्य रूप से लगवाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...