सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बुधवार की शाम क्षेत्र के धनोहरी में रवि पैथोलॉजी एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर निरीक्षण किया। अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन अल्ट्रासाउंड जांच कतई नहीं की जा सकती। अगर बिना रजिस्ट्रेशन के जांच करते हुए रिपोर्ट पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन बंद कमरे में मिली, ऊपर से पालीथीन चढ़ा था। बाहर बड़े-बड़े बोर्ड में अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर लिखा मिला, जबकि संचालन बंद बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा था। अधीक्षक ने तत्काल बोर्ड हटाने का आदेश दिया। अधीक्षक ने बताया कि एक ही हाल में पार्टीशन करके अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी की जांच मशीन लगी है। इससे ...