हाथरस, सितम्बर 17 -- हाथरस। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के द्वारा मंगलवार को नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम द्वारा मंगलवार को शहर के आगरा रोड स्थित मित्तल डायग्नॉस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंट पर उपस्थित चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करते हुए मिले। नोडल अधिकारी द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित पत्रावली व रजिस्ट्रेशन आदि का अवलोकन किया। ड्यूटी रजिस्टर के अनुसार समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। नोडल अधिकारी डॉ. एमआई आलम द्वारा मरीजों से अल्ट्रासाउंड संबंधी विषय पर वार्ता करने पर संतुष्टि व्यक्त की गई। नोडल अधिकारी द्वारा मरीजों द्वारा उपयोग किए जा रहे टॉयलेट व साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने के निर्देशन दिए। मरीजों के बैठने की व्यवस्था को अधिक बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकार...