बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- गुलावठी। डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने मंगलवार को नगर में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी से अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि रूटीन चेकिंग के अंतर्गत नगर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन सेंटरों पर कुछ कमियां पाई जा रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर करने की हिदायत दी जा रही है, यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...