भभुआ, जुलाई 12 -- सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सिविल सर्जन को दिया निर्देश हिन्दुस्तान अखबार ने अल्ट्रासाउंड सेवा के अभाव में परेशानी को किया था उजागर (हिन्दुस्तान असर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सूबे के सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक को सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मरीजों को मिल सके। मंत्री ने सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर की अनुपलब्धता पर अप्रसन्नता व्यक्त की और इसका प्रबंध शीघ्र कराने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री ने यह निर्देश समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में दिया। मालूम हो कि आपके अपने अख...