मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- जानसठ। कस्बे के मोहल्ला सरायतुलसीराम निवासी मौ.खालिद ने जानसठ मेन हाइवे पर ढांसरी गेट के सामने स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित मौ.खालिद ने शिकायत में आरोप लगाया है कि गत 7 अगस्त को उसने जानसठ स्थित स्टार रेडियोलॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड केंद्र से अल्ट्रासाउंड करवाया था। रिपोर्ट में उनको नॉर्मल बताया या गया है लेकिन पीड़ित को लगातार दर्द होता रहा। इसके बाद गत 8 अगस्त को व खतौली स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराया जहां उसकी किडनी में 20 एमएम की पथरी होना बताया गया है। इसके बाद पीड़ित ने 10 अगस्त को मुजफ्फरनगर में रिपोर्ट कराई वहां भी पीड़ित को 20 एमएम की पथरी होना बताय...