कुशीनगर, मई 4 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच कराने पहुंची एक युवती ने शनिवार की दोपहर अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बिना कागजात नगर व आस पास में चल रहे अधिकतर अल्ट्रासाउंड केंद्र पर डाक्टर नहीं रहते हैं। केंद्र संचालक स्वयं या अप्रशिक्षित लोगों से ही विभाग से सांठ गांठ कर जांच रिपोर्ट तैयार कर देते हैं। आरोप है कि शनिवार को दोपहर में पडरौना क्षेत्र की एक युवती अपने भाई के साथ गोरखपुर जा रही थी। हाटा पहुंचने पर उसके पेट में दर्द होने लगा तो वह एक अस्पताल दिखाने गयी, जहां डाक्टर की सलाह पर सीएचसी हाटा के सामने स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच कराने गई। युवती ने संचालक पर जांच के बहान...