मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सरैया में भ्रूण जांच और अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिक संचालन का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को सरैया के दोकड़ा की ममता कुमारी ने इसकी शिकायत प्रभारी सीएस डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद से की। शिकायत के आधार पर प्रभारी सीएस ने एक जांच टीम गठित करते हुए जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। प्रभारी सीएस को दी गई शिकायत में ममता कुमारी ने बताया है कि वह गर्भवती है। वह सरैया सीएचसी में जांच कराने गई थी। वहां चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। वह सीएचसी से निकलकर अल्ट्रासाउंड जांच कराने जा रही थी कि एक व्यक्ति मिला। वह उसे सरैया स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया, जहां ममता को भ्रूण की जांच का प्रलोभन दिया गया। साथ ही कहा गया कि यहां गर्भपात भी कराया जाता है। हालांकि, ममता झांसे में नहीं आय...