कटिहार, जून 14 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि शुक्रवार को मरीजों को अपने अल्ट्रासाउंड तक पहुंचाने के लिए दो संचालक आपस में भिड़ गए। बारसोई थाना रोड में पूरे दिन दो अल्ट्रासाउंड के कर्मी मरीजों को लेकर खींचातानी करते रहते है। शुक्रवार को भी एक अल्ट्रासाउंड कर्मी ने मरीज को बुलाया तो वही मौजूद दूसरे अल्ट्रासाउंड कर्मी से उसकी नोंकझोंक हुई। बात इतनी बढ़ गई कि एक संचालक अपने कर्मियों को लेकर दूसरे अल्ट्रासाउंड के अंदर पहुंच गए। अल्ट्रासाउंड संचालक और महिला कर्मी के बीच जमकर लात घूसों से पीटा। आस पड़ोस के लोगों ने दोनो को शांत कराया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नवल कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिए गए हैं मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...