लखीसराय, अप्रैल 7 -- लखीसराय। शहर सहित जिले के विभन्नि क्षेत्र में मानक के विपरीत एवं बिना विशेषज्ञ चिकत्सिक के संचालित अल्ट्रासाउंड लैब सेंटर के लिए बुरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिला लखीसराय में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड लैब सेंटर की सख्त निगरानी की तैयारी कर रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार शर्मा पटना जिला शास्त्री नगर निवासी की सूचना के अधिकार के तहत मांगी सूचना के तहत राज्य सहित स्थानीय जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड लैब सेंटर की सूची तैयार करने का नर्णिय लिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड लैब सेंटर के चिकत्सिकों की समय-सारणी के साथ ही पूरी सूची मांगी है। बिना रेडियोलॉजस्टि के संचालित लगभग दो दर्जन अल्ट्रासाउं...