बरेली, दिसम्बर 13 -- अल्ट्रासाउंड की गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अल्ट्रासाउंड में दो बच्चे दिखने और एक बच्चे की डिलीवरी होने के बाद अब अल्ट्रासाउंड में एक बच्चा दिखने और दो बच्चों की डिलीवरी होने से इसकी जांच प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई है। इसको लेकर अस्पताल में हड़कंप मचा है। इज्जतनगर के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी आकाश ने प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपनी पत्नी आरती को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती करने के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने परिजन से आरती की पूर्व में हुई जांच और उनकी रिपोर्ट मांगी। इस पर आकाश ने उन लोगों को सुभाषनगर में तिलक कॉलोनी स्थित ओशो अल्ट्रासाउंड सेंटर की 11 अक्तूबर का अल्ट्रासाउंड दिया, जिसमें गर्भ में एक बच्चा होना लिखा था। इसी आधार पर स्टाफ ने लेबर रूम में ले जाकर...