सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लोटन क्षेत्र में संचालित जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का 11 फरवरी को वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सेंटर पर कार्यरत महिला कर्मचारी की ओर से सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी को कमीशन देने की बात कही जा रही है। इस मामले का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया की ओर से गठित जांच समिति में शामिल नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत मौर्य वायरल वीडियो वाले जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे। जांच में देखा कि सेंटर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार वर्मा के नाम से पंजीकृत ह...