आदित्यपुर, मार्च 2 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में 21 फरवरी को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह भाजपा सांसद संजय सेठ द्वारा 17 लाख की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया गया था। नौ दिन बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच शुरू नहीं हो सकी है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शनिवार को कई मरीज व गर्भवती मायूस होकर लौट गए। रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में नौ दिन बाद भी अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच शुरू नहीं हो सकी। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में मात्र एक ही रेडियोलॉजिस्ट है। जांच के लिए समय निधार्रित की जा रही है। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए नहीं है कोई अपना कमरा : अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए अस्पताल के पास अपना कमरा नहीं है। फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल भवन के नव निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के...