भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अल्ट्रासाउंड जांच कराने को लेकर शनिवार को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में जमकर हंगामा हुआ। मरीज जहां ट्रॉलीमैन पर अल्ट्रासाउंड जांच ले जाने के लिए अनाप-शनाप बोलता रहा तो वहीं जांच के लिए न ले जाने की जिद पर अड़ा ट्रॉलीमैन भी जांच के लिए नहीं ले गया। जानकारी के मुताबिक, इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भर्ती दो मरीज को डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह दी थी। दोपहर करीब 12 बजे एक मरीज को ट्रॉलीमैन लेकर गया और रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड जांच करायी और फिर वार्ड में ले जाकर छोड़ दिया। लेकिन जब दूसरे मरीज को ले जाने के लिए परिजनों ने ट्रॉलीमैन को बोला तो वह ले जाने में आनाकानी करने लगा। परिजनों के आरोप के अनुसार, पहले वाले मरीज से ट्रॉलीमैन 100 रुपये लेकर जांच करायी थी। वह द...