बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड जांच में मरीजों को एक महीने का बाद जांच में बुलाने का मामला सामने आ रहा है। अस्पताल के रेडियोलॉजी जांच का पर्चा सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग के पर्चे पर जांच के लिए एक महीने का समय दिया गया है। जिसको लेकर प्राचार्य के आदेश के बाद एक महीने का समय मिलने पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। 'हिन्दुस्तान' वायरल फोटो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल फोटो में अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में जांच के लिए आए मरीज के पर्चे पर जांच के लिए दिसंबर में बुलाया गया है। जांच के लिए लंबा समय मिलने पर इलाज के आए मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी विभाग में अ...