नोएडा, जुलाई 29 -- नोएडा। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मंगलवार से टोकन सुविधा शुरू कर दी गई। पहले दिन 185 लोगों की अल्ट्रासाउंड जांच की गई। पहले दिन मरीजों को केसरिया रंग के टोकन जांच के लिए दिए गए। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग टोकन दिए जाएंगे। ओपीडी के 168 और 17 मरीजों की जांच की गई। वहीं आपातकालीन विभाग के मरीजों के लिए टोकन की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों की जांच तुरंत की जाएगी। ताकि बीमारी की स्थिति की जानकारी के बाद इलाज शुरू किया जा सके। पिछले हफ्ते अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान महिलाओं और गार्ड के बीच धक्का-मुक्की के बाद अस्पताल प्रबंधन ने टोकन सिस्टम शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...