सुपौल, जुलाई 14 -- हाल सदर अस्पताल का, लंबी वेटिंग से बढ़ रहा मरीजों का दर्द 625 मरीज वेटिंग लस्टि में, बाजार में हजार रुपए तक का खर्चा 625 मरीज वेटिंग लस्टि में, मजबूरी में निजी अस्पताल में कराते 12 जुलाई वालों को 12 अगस्त की मिल रही जांच की तारीख बाजार में एक हजार तक खर्चा, सरकारी में मुफ्त होती है जांच सदर अस्पताल में उपलब्ध हैं दो-दो जांच मशीनें, एक पोर्टेबल भी रोजाना 60 से 70 मरीज पहुंचते हैं अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंच रही महिलाओं को 20 से 25 दिन की वेंटिग दी जा रही है। इतना ही नहीं बीते तीन से चार दिनों में तो अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को एक-एक महीने बाद की तारीख मिल रही है। इस वजह से कई मरीज प्राइवेट पैथोलॉजी से ही अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर हैं। हाल...