सिमडेगा, मई 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक की। बैठक में जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की स्थिति और उनकी निगरानी से जुड़ी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि जिले में कुल चार अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पंजीकृत हैं, जिनमें वर्तमान में दो - आशा केयर एवं शिवम हॉस्पिटल कोलेबिरा में सक्रिय रूप से संचालित हैं। आशा केयर क्लिनिक का अब तक 08 बार वेरीफिकेशन किया गया है, जबकि शिवम हॉस्पिटल का 12 बार निरीक्षण हुआ है। निरीक्षण के दौरान कई बार एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर संबंधित क्लिनिकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रावध...