नोएडा, फरवरी 13 -- नोएडा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली महिलाओं की निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए महीने में चार दिन वाउचर मिलेंगे। पहले ये एक दिन मिलते थे। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में महीने की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को निशुल्क ई-वाउचर दिए जाएंगे। मोबाइल पर ये ई-वाउचर मिलेंगे, जिससे जिले के 65 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर निशुल्क जांच हो सकेगी। गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच करा सकेंगी। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के वाउचर दिए जाएंगे। जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि महीने में चार दिन ई-वा...