पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। अल्ट्रासाउंड कराने गई महिला के साथ छेड़छाड करने पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसमें मारपीट होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करा रही है। गुरुवार को एक महिला कोतवाली रोड पर स्थित एक सेंटर पर अल्टासाउंड कराने गई थी। इस दौरान महिला ने अल्टासाउंड करने के दौरान अल्ट्रासाउंड करने वाले पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। महिला के बताने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। महिला की ओर से कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर भी दी गई। शनिवार को कोतवाली पुलिस सेंटर पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने चेक की। इसमें...