गढ़वा, अगस्त 3 -- गढ़वा। कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम की आगामी कड़ी में अबकी बार अनुमंडल क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को आमंत्रित किया गया है। यह संवाद कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जाएगा। उसमें अनुमंडल क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालक भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्रों से संबंधित अपेक्षाओं को स्पष्ट किया जाएगा। साथ ही केंद्र संचालकों की समस्याएं और सुझाव भी सुने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...