प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- मानिकपुर। नगर पंचायत के मनिहारी टोला राजघाट निवासी सोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अक्तूबर की शाम करीब सवा सात बजे वह ममरखापुर स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र गया था। बाइक बाहर खड़ी कर भीतर गया और थोड़ी देर में बाहर निकला तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। उसकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...