अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन पर बैठक आयोजित हुई। अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नए पंजीकरण व नवीनीकरण से जुड़े 17 मामलों पर चर्चा की गई, जिनमें से 10 को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम संजीव रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी केंद्र संचालक अधिनियम के मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। कन्या भ्रूण हत्या के मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। डीएम ने सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित और औचक जांच का आदेश दिया, साथ ही संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि पंजी...