नोएडा, जून 17 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाने में एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अल्ट्रासाउंड कराने की फीस को लेकर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के संग मिलकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर राजू सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी डॉक्टर शिवानी सिंह सेक्टर-52 में आयाना डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड के नाम से एक सेंटर चलाती हैं। पीड़ित के अनुसार 16 जून की सुबह वहां पर एक महिला अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अपने पति राहुल के साथ आई। पीड़ित के अनुसार, अल्ट्रासाउंड के पैसे के लिए कर राहुल और उनसे कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद राहुल ने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया तथा उन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। पीड़ित के अनुसार वहां पर काम करने वाले ललन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट ...