वाराणसी, अगस्त 14 -- वाराणसी। आईएमएस बीएचयू की ओर से गुरुवार को अल्ट्रासाउंड की नई तकनीकों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। केएन उडुप्पा सभागार में गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच में प्रयोग होनेवाली नई तकनीकों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉ. माला सिबल और डॉ. एल कौर ने अल्ट्रासाउंड इमेजिंग तकनीकों और सटीक जांच के लिए जरूरी जानकारी दी। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रो. संगीता राय, रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अमित नंदन द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से चिकित्सकों, विद्यार्थियों और तकनीकी स्टाफ अपडेट रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता, डीन प्रो.संजय गुप्ता एवं डीन अनुसंधान प्रो.गोपाल नाथ ...