बरेली, दिसम्बर 15 -- गर्भवती महिला की गलत अल्ट्रासाउंड जांच के मामले में अब केंद्र के डॉक्टर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट पर जिस डॉक्टर की मुहर लगी है, उसका पीसीपीएनडीटी पोर्टल पर पंजीकरण ही नहीं है। इतना ही नहीं भुता का बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर भी महिला डॉक्टर के नाम से पंजीकृत है। प्रसूता और उसके घरवालों के बयान के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। भुता के गजनेरा निवासी सुरेश बाबू की पत्नी राजेश्वरी गर्भवती थी। जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने पर उसने स्टाफ को तीन सितंबर की तारीख की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाई थी। यह रिपोर्ट भुता के बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर की थी और जांच करने वाले डॉक्टर के नाम की जगह डॉ. एएस अंसारी की मुहर लगी थी। रिपोर्ट में जुड़वा बच्चे होने और एक ही बच्ची का जन्म होने के बाद जांच पर सवाल उठ रह...