अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ आए दिन अभद्रता होती है। अस्पतालों और मेडिकल केंद्रों पर मारपीट और तोड़फोड़ की जाती है। दबंगई की एक और घटना बुधवार को जहांगीरगंज कस्बे के साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई। केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचा एक युवक बिरजू घर से पैसा लाने की बात कह कर महिला अनुराधा को छोड़कर चला गया। वापस आने पर अल्ट्रासाउंड न करने की बात कही। हालांकि तब तक अल्ट्रासाउंड हो चुका था। अनुराधा के अल्ट्रासाउंड का पैसा मांगने पर दबंगई दिखाते हुए बिरजू ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद डायग्नोस्टिक सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट की। लगभग आधे घंटे तक हंगामा किया। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष जहांगीरगंज ने बताया कि नामजद तहरीर मिल...