गंगापार, अगस्त 24 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा की पत्नी नीलू शनिवार को अल्ट्रासाउंड कराने करछना के एक निजी अस्पताल गई थी। दोपहर करीब दो बजे वह अस्पताल से बाहर निकली और अचानक लापता हो गई। पति ने उसका मोबाइल मिलाया तो फोन बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर मामले की सूचना मायके वालों को दी गई। सूचना मिलने पर खजूरी गांव निवासी नीलू के पिता राजेश कुमार कुशवाहा करछना पहुंचे और बेटी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अगली सुबह करछना थाने से बुलावा आया तो वहां परिजनों को ससुराल पक्ष के लोगों से सामना करना पड़ा। पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी की गुमशुदगी में ससुराल पक्ष की संलिप्तता है और उन्हें थाने पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई। अतिरिक्त थाना प्रभारी करछना राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ...