पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पूरनपुर। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गई महिला के साथ रेडियोलोजिस्ट ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। जानकारी मिलने पर विवाहिता के पति ने अस्पताल में घुसकर रेडियोलोजिस्ट के साथ मारपीट की। इससे हड़कंप मच गया। महिला ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला गुरुवार की देर शाम एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गई। महिला का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड करने के बहाने कमरे में मौजूद रेडियोलोजिस्ट ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। महिला ने फोन पर पति को रेडियोलोजिस्ट की हरकत के बारे में बताया। इस पर आगबबूला हुआ पति कुछ देर में ही अस्पताल पहुंच गया। उसने अल्ट्रासाउंड कक्ष में घुसकर रेडियोलोजिस्ट की लात घूंसे से पिटाई लगा दी। अस्पताल में मारपीट के बाद अफरातफरी मच गई। सैकड़ों लोग अस्पताल के बाहर ...