अलीगढ़, मई 30 -- फोटो, -अस्पतालों में भीड़ और गर्मी ने बढ़ाई मरीजों की परेशानी -दीनदयाल व मलखान सिंह जिला अस्पताल में लंबी कतारें -शाम को आंधी से विद्युत आपूर्ति बाधित, पंखे-कूलर बंद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में बुनियादी जांच सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था मरीजों पर भारी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी, घंटों की प्रतीक्षा और तकनीकी खामियों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। गुरुवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल व दीनदयाल अस्पताल में मरीजों को खासा परेशान होना पड़ा। शाम को आंधी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होना भी भारी पड़ा। कूलर-पंखे बंद होने से मरीज व तीमारदार वार्डों से बाहर निकल आए। मलखान सिंह जिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। घंटों लाइन में लगे मरीजों को तपती गर्मी ...