बरेली, दिसम्बर 2 -- शीशगढ़ । मानपुर बहेड़ी रोड पर कनकटी गांव के पास एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक सुरजीत की मौत हो गई। शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सुरजीत कुतुबपुर गांव के निवासी थे और शीशगढ़ बहेड़ी रोड पर मानपुर की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। हादसा कनकपुरी के पास एक स्कूल के सामने हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरजीत को एंबुलेंस से बहेड़ी अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरजीत अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए बाहर रहकर मजदूरी करते थे। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह न...