लखनऊ, अक्टूबर 1 -- राजधानी लखनऊ में सहारा शहर, गोमती नगर पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए रविवार को दो गेट सील करा दिए। इस दौरान परिसर में रह रहे लोगों ने अपना सामान निकालने के लिए तीन दिन का समय मांगा। नगर निगम ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए फिलहाल गेट खोल दिए हैं, लेकिन साफ कर दिया है कि पूरे सहारा शहर को तीन दिन के भीतर खाली करना होगा। इसके बाद नगर निगम इस परिसर को पूरी तरह सील कर देगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने यह कदम उठाया। दरअसल, ग्राम उजरियांव और जियामऊ, तहसील व जिला लखनऊ स्थित 170 एकड़ भूमि को लेकर नगर निगम की विस्तृत जांच में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट में पाया गया कि संबंधित ने न सिर्फ लाइसेंस एग्रीमेंट और लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन किया, बल्कि शासकीय भूमि को अपनी संपत्ति घोषित करने का भी प्रयास ...