रामपुर, जुलाई 11 -- गन्ना भुगतान न होने पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता राणा शुगर मिल के खिलाफ मुखर होना शुरू हो गए हैं। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी है कि तीन दिन में मिल ब्याज सहित भुगतान करें, अन्यथा की स्थिति में 15 जुलाई को मासिक पंचायत मिल पर होगी। उन्होंने इस बाबत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। पंद्रह जुलाई को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत होनी है। इससे पहले शुक्रवार को वे तहसील पहुंचे और एसडीएम को नामित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें उन्होंने राणा शुगर मिल पर सरकारी आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया। कहा कि मिल ने बीज निर्धारित मूल्य से अधिक पर किसानों को बेचा है। इसके साथ ही मिल पर किसानों के गन्ना भुगतान को लंबा वक्त हो गया है। जबकि स्पष्ट शासनादेश है कि किसानों को चौदह दिन के भीतर भुगतान किया जाए। किसानों को कहा कि तीन दिन के भीतर...