हापुड़, अगस्त 8 -- इन दिनों धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में बिजली व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। फैक्ट्रियों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने के कारण उत्पादन करीब 40 फीसदी तक कम हो गया है। ऐसे में आईआईए हापुड़ चैप्टर के उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को आवास विकास कालोनी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने अधिक्षण अभियंता को समस्या का समाधान नहीं होने पर फैक्ट्रियों की चाबी सौंपने की चेतावनी दी। सचिव लवलीन गुप्ता ने कहा कि शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। दिन में लगातार अद्यौषित कटौती हो रही है, अगर बिजली सप्लाई दी जाती है तो ट्रिपिंग की समस्या बरकरार है। ऐसे में फैक्ट्रियों का उत्पादन काफी कम हो गया है। जिससे उद्यमी काफी परेशान हैं। पूर्व में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभिय...