विकासनगर, जुलाई 12 -- लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा द अलट्स इंटरनेशनल स्कूल के तीन होनहार छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर शनिवार को विद्यालय प्रबंधन ने भी उन्हें पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य अनु गुप्ता ने विद्यालय के मेधावी छात्र ईशान ईष्टवाल, शौर्य बिष्ट और मोहम्मद सुहान को लायंस ओलंपियाड द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। ये विद्यार्थी अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर आज सम्मानित हुए हैं। इनकी इस उपलब्धि में न केवल उनकी स्वयं की मेहनत बल्कि उनके माता-पिता का अटूट समर्थन और शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन भी शामिल है। परिवार और शिक्षक, दोनों ही एक मजबूत स्तंभ की तरह छात्रों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है...