रुद्रपुर, अगस्त 5 -- खटीमा। अल्केमिस्ट एकेडमी के छात्र रोहित पांडे का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय प्रबंधन ने रोहित को शुभकामनाएं दी हैं। चेयरपर्सन दिव्या रावत ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 6 व 7 अगस्त को देहरादून स्थित एससीईआरटी परिसर में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर से चयनित विद्यार्थियों की विज्ञान परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। उनके अलावा विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र रावत, प्रधानाचार्य चक्षु कोहली, हेडमिस्ट्रेस बिंदु बत्रा समेत समस्त स्टाफ ने छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दु...