खगडि़या, अप्रैल 22 -- अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे ोज चार की लीड: अलौली स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल मेमू खुलेगी 11.40 बजे अलौली से सहरसा से लिए 24 अप्रैल को मेमू को दी जाएगी हरी झंडी स्थानीय सांसद सहित अन्य लोग अलौली में रहेंगे मौजूद खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के अलौली रेलवे स्टेशन से 24 अप्रैल को नई मेमू स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन की शुरुआत की जाएगी। स्थानीय सांसद राजेश वर्मा उदघाटन ट्रेन को अलौली स्टेशन से सहरसा के लिए रवाना कराएंगे। अलौली-सहरसा उदघाटन स्पेशल ट्रेन की शिडयूल भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अलौली स्टेशन से 24 अप्रैल को समारोहपर्वूक 11 बजकर 40 मिनट पर स्पेशल मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अलौली के बाद मेमू ट्रेन का स्टॉपेज कामाथान स्टेशन पर 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। वह...