खगडि़या, अप्रैल 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया ज़िले के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक दिन हुआ। अलौली से सहरसा के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू हुई तो यह फरकिया के लिए नई पहचान भी बनी। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि यह ट्रेन न केवल अलौली-सहरसा के बीच संपर्क बढ़ाएगी, बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन परिचालन वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। खगड़िया जंक्शन पर ट्रेन के आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी, राजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल चंद्र घोष, समाजिक कार्यकर्ता अमरीष कुमार, फरकिया मिशन के संस्थापक किरण देव यादव, मधुमाला समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इससे खगड़िया सहित अलौली का और विकास होगा। लंबे समय से अलौली से...