खगडि़या, अप्रैल 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि फरकिया के नाम से जाना जाने वाले अलौली से गुरुवार को पहली बार पैसेंजर ट्रेन के सफर का मजा लेकर हर कोई उत्साह से लवरेज था। अलौली से ट्रेन खुलने के इंतजार में लोगों की भीड़ मेला जैसा नजारा था। अलौली स्टेशन मास्टर ने हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को शुरू किया। साथ ही पहली ट्रेन पर सांसद खुद सवार होकर खगड़िया तक का सफर किया। साथ ही में अलौली विधायक रामवृक्ष सदा सहित विभिन्न दलों के नेता से लेकर आम व गणमान्य लोग भी पहली ट्रेन का सफर कर खुश थे। साथ ही स्कूल से घर लौटने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक भी अलौली से पहली ट्रेन का सफर कर खगड़िया पहंुचकर खुश दिखे। साथ ही जो अलौली से खगड़िया आने वाले थे। वे पहली ट्रेन के सफर से ही आने के लिए स्टेशन पर ट्रेन चलने के लिए रुके रहे। ट्रेन से ही खगड़िया आने को ...